दो लाख का इनामी मनीष कुमार चार साथियों के साथ गिरफ्तार

दो लाख का इनामी मनीष कुमार चार साथियों के साथ गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:50 AM

– बिहार एसटीएफ के साथ सहरसा, बेगूसराय व समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई – गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज संवाददाता, पटना प्रो एक्टिव पुलिसिंग के तहत बिहार एसटीएफ ने सहरसा, बेगूसराय एवं समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ज्वेलरी शॉप में लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिले के दो लाख का इनामी अपराधी मनीष कुमार एवं उसके अन्य 04 सहयोगी शामिल हैं. अपराधियों द्वारा बताये गये ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 05 पिस्टल एवं 20 कारतूस बरामद किये गये. बिहार पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में डकैती, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. मनीष कुमार के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं समस्तीपुर, बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में रंगदारी के कुल सात मामले दर्ज हैं. विकास झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल राज्य के कई थानों एवं बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में डकैती, लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं. इसी तरह, आशुतोष झा के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के दो कांड और आलोक कुमार के विरुद्ध पश्चिम बंगाल एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में डकैती के दो कांड दर्ज हैं. अभिनव आनंद के विरुद्ध सहरसा जिले के सदर थाना में आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version