15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में ट्रक की ठोकर से मनियारी के मछली कारोबारी की मौत, तीन घायल

छपरा में ट्रक ने पिकअप में मारी ठोकर, मनियारी के मछली कारोबारी की मौत

छपरा-पटना हाइवे पर नयागांव थाना क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा प्रतिनिधि, मनियारी-छपराछपरा-पटना हाइवे पर नयागांव थाना क्षेत्र के शेख डुमरी के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में मनियारी की रतनौली पंचायत के वार्ड 10 महंत मनियारी निवासी मछली कारोबारी लालदेव सहनी (35) की मौत हो गयी़ सोमवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ दरवाज़े पर जुट गयी. पत्नी पूजा देवी पति के शव से लिपटकर बेसुध हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ वहीं तीनों संतान अंकुश, सलोनी व आयुष दहाड़ मारकर रो रहे थे. महिलाएं सभी को ढांढ़स बंधाने व संभालने में जुटी थी. पिता हरि सहनी अपने बुढ़ापे का सहारा खोने से फफक पड़े़ रतनौली मुखिया अर्चना देवी, मुखिया प्रतिनिधि अजय सहनी ने परिजनों से मिलकर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ढांढ़स बंधाया़ हरसंभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि उसे चार संतान है़ं लालदेव परिवार का एकमात्र सहारा था़ मछली का कारोबार कर परिवार का भरण-पोषण करता था. हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बताया कि भीषण सड़क हादसे में जमहरूआ पंचायत के आगानगर गांव निवासी सत्य नारायण सहनी समेत अन्य घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. काफी गमगीन माहौल में देर शाम शमशान घाट पर शव का दाह-संस्कार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें