सदर अस्पताल की इमरजेंसी के पीछे मिला इंसान का कटा हाथ
सदर अस्पताल में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब इलाज कराने आये मरीज और उसके परिजनों को जानकारी मिली कि इमरजेंसी के पीछे इंसान का कटा हाथ रखा हुआ है.
बड़ी संख्या में लोग कटा हाथ देखने इमरजेंसी के पीछे पहुंचे अस्पताल प्रबंधक ने बरामद कटे हाथ काे हटवाकर सफाई करायी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब इलाज कराने आये मरीज और उसके परिजनों को जानकारी मिली कि इमरजेंसी के पीछे इंसान का कटा हाथ रखा हुआ है. इसके बाद लोगों की भीड़ इमरजेंसी के पीछे जुटने लगी और चर्चा होने लगी कि आखिर कटा हाथ किसका है. सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार सहित अन्य कर्मी भी कटा हाथ देखने पहुंच गये. इंसान का कटा हाथ देखकर अस्पताल प्रबंधक जानकारी जुटाने में जुट गये. इस दौरान इमरजेंसी के एक कर्मी ने कहा कि तीन दिन पहले रेलवे की ओर से एक इंसान को इमरजेंसी में लाया गया था, जिसका हाथ कटा हुआ था. उसका तत्काल इलाज कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने कहा कि कटे हाथ को फिर से नहीं जोड़ा जा सकता है. इसी कारण इंसान का कटा हाथ फेंक दिया गया होगा. इस सूचना के बाद अस्पताल प्रबंधक ने राहत की सांस ली और इसके बाद सफाई कर्मी द्वारा कटे हाथ को वहां से हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है