पीएचसी से कई चिकित्सक व कर्मी मिले अनुपस्थित, मांगा स्पष्टीकरण

सीएस द्वारा बनायी गयी जिलास्तरीय जांच टीम ने सोमवार को पीएचसी की जांच की. इस दौरान कई चिकित्सक और कर्मी अनुपस्थित मिले. वहीं गंदगी देख जांच टीम ने पीएचसी कर्मियों को फटकार लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 10:22 PM

जिलास्तरीय जांच टीम के सदस्य गंदगी देख जतायी नाराजगीमुशहरी़ सीएस द्वारा बनायी गयी जिलास्तरीय जांच टीम ने सोमवार को पीएचसी की जांच की. इस दौरान कई चिकित्सक और कर्मी अनुपस्थित मिले. वहीं गंदगी देख जांच टीम ने पीएचसी कर्मियों को फटकार लगायी. यहां सफाई व्यवस्था एवं चिकित्सकों द्वारा रोस्टर का अनुपालन नहीं पाया गया़ विगत दिनों इलाज कराने आये मरीज ने सिविल सर्जन को फोनकर शिकायत की थी. सिविल सर्जन के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था. इसी आलोक में जांच टीम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रसव कक्ष में भी दीवार पर गंदगी देखी गयी. जब चिकित्सकों की हाजिरी बही से मिलान किया गया तो चार चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये़ उनकी हाजिरी काटी गयी़ उसमें डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर सतीश कुमार ,डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर पूजा लवली, डॉक्टर प्रीति शिल्पा है. वहीं मोहित मृदुल समेत आधा दर्जन से अधिक कर्मियों में से कुछ विलंब से आये, जिन्होंने समय अंकित कर हाजिरी बनायी़ वहीं कई कर्मी अनुपस्थित थे, उनकी हाजिरी काटी गयी. जांच के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीति भी पीएचसी में उपस्थित नहीं थी. स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार राम कृष्ण अंतर्राष्ट्रीय महामारी दिवस को लेकर सभी सीएचओ को सामग्री वितरण कर रहे थे. हालांकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रीति ने बताया की वह फील्ड विजिट में थी. टीम के सभी चिकित्सक में डॉ नवीन कुमार, डॉ सीके दास, डॉ सतीश कुमार एवं डीपीएम रेहान असरफ ने व्यवस्था को देख कर खिन्न दिखे. टीम ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चधिकारी को सौंपी जायेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रीति ने बताया कि सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version