श्रावणी मेला के कारण कई परीक्षा केंद्र बदले गये

श्रावणी मेला के कारण कई परीक्षा केंद्र बदले गये

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:54 AM

मुजफ्फरपुर. श्रावणी मेला को देखते हुए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 23 जुलाई से शुरू हो रही स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए बनाए गए कई केंद्रों में बदलाव किया गया है. विश्वविद्यालय के दायरे में वैशाली जिला आता है. इसी जिले में पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर कांवरिया बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए हाइवे के रास्ते आते हैं. ऐसे में कई कॉलेजों में कांवरियों का ठहराव स्थल बनाया गया है. साथ ही वहां परीक्षार्थियों को आने-जाने में परेशानी न हो इसको लेकर परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. संबंधित केंद्राधीक्षकों को इसकी सूचना दे दी गयी है. इस परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से कुल 59 केंद्र बनाए गए हैं. एलएन कॉलेज भगवानपुर में कांवरिया ठहराव शिविर होने और आरएस कॉलेज सीतामढ़ी में नैक मूल्यांकन होने के कारण इन दोनों कॉलेजों में बनाये गये केंद्र को परिवर्तित कर दिया गया है. बता दें कि इस परीक्षा में 1.22 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version