स्कूल बस मुहैया नहीं कराने वाले संचालकों पर होगी कार्रवाई
कई स्कूल संचालकों ने वाहन उपलब्ध कराने के नोटिस के बाद पर्याप्त संख्या में स्कूल बस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जिसमें से कइयों ने स्कूल वाहन मुहैया कराये. लेकिन कुछ स्कूल के संचालकों द्वारा अधिक वाहन उपलब्ध कराने की बात कहते हुए उसका 50 प्रतिशत भी उपलब्ध नहीं कराया है.
मुजफ्फरपुर : कई स्कूल संचालकों ने वाहन उपलब्ध कराने के नोटिस के बाद पर्याप्त संख्या में स्कूल बस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. जिसमें से कइयों ने स्कूल वाहन मुहैया कराये. लेकिन कुछ स्कूल के संचालकों द्वारा अधिक वाहन उपलब्ध कराने की बात कहते हुए उसका 50 प्रतिशत भी उपलब्ध नहीं कराया है. कुछ संचालकों ने गाड़ी खराब होने की बात कही है. जबकि उन्हें पूर्व में कहा गया था कि चुनाव कार्य के लिए उन्हें वाहन मुहैया कराना है. ऐसे में वह सभी वाहनों को दुरुस्त रखें, लेकिन अचानक एक साथ इतनी स्कूल बस कैसे खराब हो गयी. ऐसे स्कूल संचालकों की सूची तैयार की जा रही है. इन सभी पर चुनाव कार्य में असहयोग करने को लेकर वरीय पदाधिकारी से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है