Loading election data...

देश का बताया ज्ञान, कई स्कूल बने विजेता

भारत विकास परिषद के स्वामी विवेकानंद शाखा ने शनिवार को एलएस कॉलेज के हेल्थ सेंटर में भारत को जानो प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:35 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भारत विकास परिषद के स्वामी विवेकानंद शाखा ने शनिवार को एलएस कॉलेज के हेल्थ सेंटर में भारत को जानो प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय रहे. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर प्राइमस पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर सेंट कोलंबस स्कूल व तृतीय स्थान पर कैंब्रिज पब्लिक स्कूल विजेता रहे. जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर प्राइमस स्कूल, द्वितीय स्थान पर कैंब्रिज स्कूल व तृतीय स्थान पर सेंट कोलंबस स्कूल रहे. इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ नवनीत शांडिल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी सुधीर सिन्हा, प्रांतीय संगठन सचिव अमरनाथ प्रसाद, स्वामी विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष डॉ एचएन भारद्वाज, सचिव डा मुकुंद, वित्त सचिव संजय शर्मा, नीरज, इं. रामकुमार मौजूद थे. इसमें प्रथम आये ग्रुप के बच्चों को एक दिसंबर को मोतिहारी में आयोजित प्रांतीय भारत को जानो स्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version