पुणे स्पेशल व सप्तक्रांति सहित कई ट्रेनें सात घंटे से अधिक लेट

मुजफ्फरपुर-पुणे चलने वाली स्पेशल ट्रेन की स्थिति बदहाल हो गयी है. सोमवार को गाड़ी संख्या-05289 मुजफ्फरपुर-पुणे आठ घंटे से अधिक लेट पुणे पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 8:47 PM

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर-पुणे चलने वाली स्पेशल ट्रेन की स्थिति बदहाल हो गयी है. सोमवार को गाड़ी संख्या-05289 मुजफ्फरपुर-पुणे आठ घंटे से अधिक लेट पुणे पहुंची. ऐसे में एक रैक होने के कारण वापसी वाली गाड़ी को आठ घंटे रि-सिड्यूल कर दिया गया. हालांकि गाड़ी संख्या-05290 पुणे से नौ घंटे से अधिक लेट मुजफ्फरपुर के लिये खुली. इसको लेकर पुणे जंक्शन पर यात्रियों ने काफी नाराजगी जताते हुए रेलवे के अधिकारियों से शिकायत की. यात्री प्रसन्ना मिश्रा, अभय कुमार, अमित सिंह, सुनील वर्मा ने बताया कि ट्रेन के इंतजार में सुबह से शाम हो गयी. दूसरी ओर गाड़ी संख्या-12557 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस सात घंटे लेट आनंद विहार पहुंची. वहीं गाड़ी संख्या-12558 करीब 4 घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची. इस कारण यात्री परेशान रहे. रूट डायवर्ट होने के कारण अधिकांश ट्रेनें लेट हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version