सुनील चंद्रवंशी की हत्या के विराेध में निकाला मार्च
सुनील चंद्रवंशी की हत्या के विराेध में निकाला मार्च
मुजफ्फरपुर.
अरवल के भाकपा-माले के जिला कमेटी के सदस्य सुनील चंद्रवंशी की हत्या के खिलाफ भाकपा-माले जिला कार्यालय से राज्यव्यापी विरोध मार्च निकाला गया. जो कल्याणी, छोटी कल्याणी होते हुए गुज़रा. विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा-माले के नगर सचिव सूरज सिंह ने कहा कि अब बिहार में सत्ता के संरक्षण में हत्या को अंजाम दिया जा रहा है. कॉमरेड सुनील चंद्रवंशी की सरेआम हत्या बिहार में अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को दर्शा रही है. माले नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि पूरा अखबार हत्या व गैंगरेप की घटनाओं से भरा पड़ा है. ये सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. मार्च में शामिल माले नेताओं ने कहा कि हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी व मुआवजा के सवाल पर आज पूरा अरवल जिला बंद है. पूरे बिहार में विरोध मार्च आयोजित किये जा रहे हैं. ये आंदोलन रुकने वाला नहीं है, सरकार को इस इस हत्या का जवाब देना ही होगा. मार्च में माले नगर कमेटी सदस्य विजय गुप्ता, ताजू, राजकिशोर प्रसाद, रुखसाना खातून, खुर्शीद खातून, सहरा खातून, जमीला, समसा खातून, नजमा खातून, लक्ष्मण राय, मुनीम महतो, जियालाल साह, कमलेश साह, श्याम राम, मुकेश, ललित, फहद जमा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है