सौर ऊर्जा से जगमगायेगी बाजार समिति : जलशक्ति मंत्री
बाजार समिति अब सोलर ऊर्जा से जगमगायेगा. इसका निर्देश केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने दिया. वे बाजार समिति का जायजा लेने पहुंचे थे.
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरबाजार समिति अब सोलर ऊर्जा से जगमगायेगा. इसका निर्देश केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने दिया. वे बाजार समिति का जायजा लेने पहुंचे थे. बाजार समिति व्यवसायी संघ के महामंत्री पवन दूबे ने उन्हें सम्मानित किया. उन्हें बाजार समिति की समस्याएं बतायीं गयीं. डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि बाजार समिति में जहां गोदाम बना है, उनकी छतों पर सोलर प्लेट लगेगी.व्यवसायियों ने कहा कि डेढ़ करोड़ से लगी हाइ मास्क लाइट डेढ़ वर्ष बीतने के बाद भी नहीं जली. मछली मंडी के व्यवसायियों ने कहा कि उनलोगों को दो साल पहले यह कहकर मछली मंडी खाली करायी गयी थी कि दुकान बन जाने के बाद उन्हें आवंटित की जायेगी. लेकिन दो साल बीत गये हमलोग बाजार समिति से आगे सड़क किनारे कारोबार करने पर मजबूर हैं. व्यवसायियों ने बताया कि बाजार समिति के अंदर नाला बना है, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है. सारा पानी बाजार समिति के मुख्य द्वार पर आकर जमा हो जाता है.
सड़क व नाला निर्माण की घोषणा की फाइल मंगा कर देखेंगे
डॉ राजभूषण चौधरी ने कहा कि चांदनी चौक से बखरी तक सड़क व नाला निर्माण की घोषणा की फाइल मंगा कर देखेंगे. यहां की जलजमाव की समस्या दूर होगी. यहां की गंदगी को दूर करने के लिए बक्सर बाजार समिति में लगा रिसाइक्लिंग प्लांट भी देखेंगे. यहां वैसी व्यवस्था हो, इसका प्रयास करेंगे. इस मौके पर बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी, मछली मंडी से संजय राय, फलमंडी से विनय, अनाज मंडी से जितेंद्र चौधरी, शेखर चौधरी, जीरोमाइल व्यवसायी संघ के ब्रजभूषण सिंह, मनीष सिंह, शेरपुर के मुखिया भूषण सिंह, किसान नेता नीरज नयन, आलू मंडी से शंभु प्रसाद व सुनील सिंह सहित काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है