Muzaffarpur News : 20 लाख तिरंगों के साथ मनेगा आजादी का जश्न
Muzaffarpur News :आजादी के पर्व से पहले तिरंगे के रंग में सजे बाजार
Muzaffarpur News : आजादी का पर्व अब बस कुछ दिन दूर है. ऐसे में शहर के बाजार तिरंगे के रंग में सज चुके हैं. हर तरफ फ्लैग्स, कैप, तिरंगा कलर रिस्ट बैंड, हेयर बैंड व बच्चों के लिए अलग-अलग तिरंगा कलर का सामान मौजूद है. खादी ग्रामोद्योग ने इस बार करीब 20 लाख का झंडा बेचने का लक्ष्य रखा है. कर्नाटक व महाराष्ट्र के आइएसओ प्रमाणित पक्के रंगों वाले झंडे के अलावा लोकल स्तर पर बनाये जा रहे झंडों का स्टॉक किया गया है. आइएसओ प्रमाणित झंडे की बिक्री सरकारी विभागों में होती है जबकि लोकल झंडे अन्य संगठनों, राजनीतिक दल और व्यक्तिगत तौर पर वितरण के लिए खरीदे जाते हैं. इस बार लोकल झंडों की डिमांड अधिक है. इसके लिए दूसरे खादी संस्थानों से भी झंडे मंगाये जा रहे हैं.
Muzaffarpur News : खादी के कपड़ों पर दस फीसदी की छूट
ग्रामोद्योग के सचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि झंडों की बिक्री 11 अगस्त के बाद तेज होती है. फिलहाल सरकारी विभागों व विभिन्न गैरसरकारी संगठनों से झंडों के ऑर्डर मिले हैं. आइएसओ प्रमाणित झंडे की कीमत 1300 से 3700 रुपए है, जबकि लोकल झंडा 500 से 700 रुपये में उपलब्ध है. पिछली बार झंडे का स्टॉक खत्म हो गया था, हमलोगों ने इस बार इसका स्टॉक किया है. इस बार झंडों की कमी नहीं होगी. खादी ग्रामोद्योग के सभी सेंटरों पर झंडों की सप्लाई कर दी गयी है. इसके अलावा कार्यालय से भी झंडों की बिक्री की जायेगी. झंडे की कीमत पर किसी तरह की छूट नहीं है. खादी के कपड़ों पर दस फीसदी की छूट दी जा रही है.