विवाहिता की मौत, फिर भी ब्लैकमेल कर रहा युवक

विवाहिता की मौत, फिर भी ब्लैकमेल कर रहा युवक

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 1:43 AM

-महिला का फोटो सोशल मीडिया पर कर रहा साझा-सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले स्मैकियर का कारनामा

-मृतका के भाई के विरोध पर दे रहा हत्या की धमकी-माता-पिता थाने पहुंचे, कहा-फोटो साइट से हटवायें

मुजफ्फरपुर.

सदर थाना क्षेत्र का रहने वाले स्मैकियर, पड़ोस में रहने वाली विवाहिता की मौत के बाद भी बाज नहीं आ रहा है. वह उसकी फोटो को सोशल मीडिया पर साझा कर उसके परिजनों को परेशान कर रहा है. उसका और अपना फोटो एडिट कर पोस्ट कर रहा है. फोटो पर मृतका का नाम लिखकर मिस यू और अनुचित गानों की ध्वनि लगा दे रहा है. जब मृतका के भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपी उनकी रेकी करने लगा है. उसको जान से मारने की धमकी दे रहा है. इससे उसका परिवार दहशत में है. मृत विवाहिता की मां व पिता सदर थाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जाये. एसएसपी व डीआइजी को भी आवेदन दिया है. स्मैकियर के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की बेटी की तस्वीर को डिलीट कराने की मांग की है.

पहले बेटी को किया परेशान, अब घरवाले हो रहे

सदर पुलिस को मां ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहती हैं. बेटी को पड़ोस के ही मोहल्ले में रहनेवाला स्मैकियर परेशान करता था. उसकी आदत से परेशान होकर बेटी की शादी जैतपुर इलाके के एक गांव में कर दी थी. शादी के बाद भी आरोपी ने बेटी को परेशान करना नहीं छोड़ा. वह उसकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर डाल देता था. कभी, ससुराल के लोगों को भी भेज देता था. इसकी वजह से बेटी डिप्रेशन में चली गयी. कुछ दिनों बाद एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गयी. एक बच्चे को जन्म देने के बाद बेटी को नहीं बचाया जा सका. इसके बाद भी आरोपी युवक परेशान करना नहीं बंद किया है. विरोध करने पर बेटे व दामाद को हत्या करने की धमकी देता है. प्रभारी थानेदार राजीव कुमार ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version