मुजफ्फरपुर. नगर थाने के तिलक मैदान रोड स्थित कुर्मी टोला गली में अपराधियों ने घर के सामने सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविंद कुमार ड्रोलिया (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर शाम की है. बाइक सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के समय कारोबारी गोला रोड के काली कोठी स्थित दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे. मेन गेट पर पहुंचते ही अपराधियों ने पीठ में गोली मार दी. कारोबारी अपनी स्कूटी पर ही गिर गये. गोली की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर आये. आनन-फानन में ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देख मेडिकल रेफर कर दिया. एसकेएमसीएच के आइसीयू वार्ड में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान व प्रशिक्षु डीएसपी थाने की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर छानबीन की और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस टीम ने मौके से एक खोखा जब्त किया है. अपराधियों का सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. लूटपाट व व्यावसायिक वर्चस्व समेत आधा दर्जन बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना को लेकर स्थानीय आर्यन राज ने नगर थाने के दारोगा ओमप्रकाश को दिये अपने बयान में बताया कि शाम में वह अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर टहल रहे थे. इस बीच गोली चलने की आवाज सुनायी दी. वह भागते हुए पहुंचे, तो देखा कि हेलमेट व मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवक बाइक को घुमाकर भाग रहे हैं. गोविंद ड्रोलिया अपनी स्कूटी पर जख्मी हालत में गिरे हुए थे. उसके शोर मचाने पर परिजन दौड़कर नीचे आये. फिर, नगर थाने की पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी गयी. आर्यन का कहना है कि स्कूटी का स्टैंड लगाते ही अपराधियों ने गोली चला दी. उनके भाई गणेश ड्रोलिया ने बताया कि उनका किसी से कोई भी विवाद नहीं है.
नगर डीएसपी ने मृतक के मोबाइल के बारे में परिजनों से पूछताछ की, तो बताया कि गोविंद ड्रोलिया के पास सादा छोटा मोबाइल था. उससे ही वह बातचीत करते थे. उन्होंने परिजनों को उनका नंबर बताया है. डीएसपी ने नगर थाने के दारोगा सुनील कुमार पंडित को निर्देश दिया कि मृतक का मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगालें.
Also Read: सहरसा में अपराधियों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार की गला रेत कर दी हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की छानबीन में आशंका जतायी जा रही है कि कारोबारी गोविंद ड्रोलिया का दुकान से ही अपराधी पीछा कर रहे थे. नगर डीएसपी ने घटनास्थल से गोला रोड स्थित दुकान तक लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. दोनों अपराधियों की उम्र 25 से 30 साल के बीच की बतायी जा रही है.
सरैयागंज स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंच कर जिला पुलिस की विशेष टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. गोला रोड दुर्गा मंदिर से लेकर सरैयागंज तक के सभी सीसीटीवी फुटेज की गंभीरता पूर्वक जांच चल रही है.