वाहन की ठोकर से जख्मी राज मिस्त्री की मौत
वाहन की ठोकर से जख्मी राज मिस्त्री की मौत
रेवा रोड में सहदानी हुलास बाजार के समीप हुई थी घटना प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में सहदानी हुलास बाजार के समीप छह फरवरी को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी राज मिस्त्री की शनिवार की देर रात इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वह थाना क्षेत्र के कोल्हुआ अशोक स्तंभ निवासी स्व इंद्रदेव महतो के पुत्र महेंद्र महतो (55) थे. मुखिया पति व शिक्षक लाल बिहारी महतो ने बताया कि महेंद्र महतो राज मिस्त्री का काम करते थे. छह फरवरी की सुबह पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव में राज मिस्त्री का काम करने साइकिल से जाने के क्रम में रेवा रोड में सहदानी हुलास बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जख्मी को परिजन सीएचसी सरैया ले गये, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में शनिवार की देर रात मौत हो गयी. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया, जहां दाह संस्कार कर दिया गया. थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मेडिकल में लिये गये फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है