14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोन के किश्त को लेकर हुए विवाद में राजमिस्त्री की हत्या

रामपुर हरि थाना क्षेत्र की मझौलिया पंचायत के ब्रहंडा गांव में वार्ड संख्या-4 में शुक्रवार की रात 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गयी.

रामपुर हरि थाना क्षेत्र के ब्रहंडा गांव में देर रात हुई घटना आरोपी बेटा-पतोहू के साथ राजमिस्त्री की पत्नी भी हुई फरार गला दबाकर हत्या की आशंका, मृतक के कमरे को किया सील प्रतिनिधि, मीनापुर रामपुर हरि थाना क्षेत्र की मझौलिया पंचायत के ब्रहंडा गांव में वार्ड संख्या-4 में शुक्रवार की रात 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त स्व. सुखदेव दास के 40 वर्षीय पुत्र राजकुमार दास के रूप में हुई है. घटना का कारण लोन के किश्त को लेकर विवाद होना है़ आरोपी बेटा-पतोहू फरार है़ ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार दास आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. वह राजमिस्त्री का काम करता था. वह कई समूह से करीब दो लाख रुपये लोन ले चुका था. पल्सर बाइक भी लोन पर ले लिया था. मां सोनावती ने बताया कि मैं दूसरे बेटे के साथ रहती हूं. शुक्रवार की शाम बेटा राजकुमार, पतोहू चैती देवी, पोता राहुल कुमार व पुत्रवधू गुंजा देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. रात को सब लोग सो गये. मैं भोर में जगी तो देखा कि पतोहू, पोता व पुत्रवधू घर में नहीं है. राजकुमार के रूम में गयी और उसे जगाई तो वह अपने बिछावन पर मृत पड़ा था. गले में काला निशान था. इसकी सूचना पड़ाेस के लोगों को दी. फिर लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन की और मृतक के कमरे को सील कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी थी. बुढ़वा का हाथ-पैर तोड़ दो, सारा लोन माफ हो जायेगा पड़ोसियों ने कहा कि लोन के किश्त को लेकर हुए झगड़ा के समय चईती देवी, राहुल व गुंजा बार-बार कह रहा था कि बुढ़वा का हाथ-पैर तोड़ दो, सारा लोन माफ हो जायेगा. किश्त जमा करने को लेकर आपस में झगड़ा हुआ करता था. रात को घटना होने के बाद से तीनों घर छोड़कर फरार है. मुखिया जयकृष्ण प्रसाद ने कहा कि एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच के लिए नमूना ले गयी है. राजमिस्त्री को एकलौता बेटा राहुल (20) है. उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई है. राजकुमार नशेड़ी था. बराबर नशापान करके घर में झगड़ा-झंझट करता था. घटना के बाद मां सोनावती देवी का रोते-रोते हाल बेहाल है. चर्चा है कि लोन पचाने के लिए बेटा, पुत्रवधू व पत्नी ने मिलकर राजकुमार की हत्या कर फरार हो गया है़ थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मृत राजकुमार की मां सोनावती देवी ने अपनी पतोहू चैती देवी, पोता राहुल कुमार व पुत्रवधू गुंजा कुमारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तीनों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें