महुआरा व मधुबन गांव में लगी भीषण आग, आठ लोगों के घर जले
महुआरा व मधुबन गांव में लगी भीषण आग, आठ लोगों के घर जले
फोटो
प्रतिनिधि, औराई
अतरार पंचायत के महुआरा गांव में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गयी जिसमें चार घर जल गये. दो बच्चियां भी झुलस गयी. जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है. इस बीच तीन बकरियां जलकर मर गयी हैं. अचानक लगी आग में मोहित सहनी, सकलदेव सहनी, दिलीप सहनी व अनिल सहनी का घर जला है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते ही सारा घर जलकर राख हो गया. ग्रामीण अपने स्तर से बाल्टी में पानी लेकर पहुंचे. तब तक सब कुछ जल चुका था. दर्जनों की संख्या में लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका. पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य अर्जुन दास ,सरपंच इंदल सहनी ने बीडीओव सीओ को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए पीड़ितों को तत्काल मुआवजे की मांग की. अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि सभी पीड़ितों की नियमानुसार मदद की जायेगी.
इसी बीच दूसरी ओर घनश्यामपुर पंचायत के मधुबन टोला में भी बुधवार की दोपहर आग लग गयी जिसमें रामा राय, शंकर राय, मुकेश राय, जयकिशोर राय के घर जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका. पीड़ित रामा राय ने बताया कि व्यापार करने को एक दिन पहले ही एक लाख तीस हजार रुपये समूह से लोन लिया था जो कि आग में नहीं बच पाया. अगलगी में घर, अनाज, फर्नीचर, कपड़ा समेत सब कुछ जलकर खाक हो गया. घटना की पुष्टि करते हुए पंचायत के मुखिया रामजन्म कुमार सोनू ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन को जानकारी देकर पीड़ितों को राहत देने की गुहार लगायी.