पंडित नेहरू स्टेडियम में भीषण चोरी, वीआइपी बिल्डिंग का छत तोड़ ले गए सारा सामान
पंडित नेहरू स्टेडियम में भीषण चोरी, वीआइपी बिल्डिंग का छत तोड़ ले गए सारा सामान
मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में भीषण चोरी हुई. चोरों ने स्मार्ट सिटी के सौजन्य से बनाये जा रहे वीआइपी बिल्डिंग की कृत्रिम छत को तोड़कर लाखों की संपत्ति ले गए हैं. मामले को लेकर स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिन्हा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सिकंदरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने स्थानीय स्मैकियर गिरोह के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका जाहिर की है. पूर्व से इलाके में सक्रिय चोरों के ठिकाने पर भी रेड की गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक ने बताया है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा सिकंदरपुर स्थित स्टेडियम का नव निर्माण चल रहा है. किसी कारण से वर्तमान में कार्य स्थगित है. 29 अप्रैल को वह पंडित नेहरू स्टेडियम में निरीक्षण के लिए गए थे. वहां देखा कि वीआइपी बिल्डिंग की कृत्रिम छत को तोड़कर सभी वायरिंग का तार काट-काटकर शीशा तोड़ दिया गया है. समरसेबल पंप को भी उखाड़ने की कोशिश की गयी है. लेकिन, फंस जाने के कारण वह निकल नहीं पाया है. पवेलियन बिल्डिंग जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण का सामान व जिम है. वहां भी ताला तोड़कर सभी सामान तोड़- फोड़ कर फेंक दिया गया है. खेल प्राधिकरण का भी अधिक सामान चोरी किया गया है. प्राधिकरण के प्रभारी के छुट्टी पर होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया है. इस वजह से चोरी हुए सामान की सूची नहीं दी गयी है. प्रभारी के आते ही चोरी हुए सामान की सूची पुलिस को उपलब्ध करवा दी जाएगी. चोरों ने इसके अलावा स्वीमिंग पुल की कृत्रिम छत को तोड़कर सभी तांबे का तार काट कर चोरी कर लिया गया है. टाइल्स भी चोर अपने साथ ले गए हैं. इसमें कुल मिलाकर स्मार्ट सिटी को चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सिकंदरपुर थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है