फुटबॉल अकादमी और इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड के बीच मैच ड्रॉ

फुटबॉल अकादमी और इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड के बीच मैच ड्रॉ

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:27 AM

मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी और इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. यह मैच एक एक गाेल से बराबरी पर रहा. उद्घाटन एसोसिएशन अध्यक्ष अश्विनी खत्री, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, मुहम्मद नाजिर, नजमुल होदा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. दोनो टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने का काफी प्रयास किया लेकिन पूर्वार्ध में दोनो टीम गोल करने में असफल रहे और स्कोर शून्य शून्य रहा. मध्यांतर के बाद पुनः दोनों टीम एक दुसरे के विरुद्ध गोल करने का काफी प्रयास किया और दूसरे हाफ के 25 वें मिनट में इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब के अनीस ने गोल कर अपनी टीम को एक शून्य से बढ़त दिला दिया. लेकिन मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के द्वारा पलट बार करते हुए उसके खिलाड़ी सक्षम ने दूसरे हाफ के 32 वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल के कर स्कोर एक एक गोल से बराबरी कर दिया गया. निर्णायक के रूप में सुधीर कुमार सिंह, ब्रिजेंद्र चौधरी,मुहम्मद सलाउद्दीन, राकेश पासवान रहे. टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने बताया की पांच जुलाई को जागृति फुटबॉल क्लब और पुलिस न्यूज फुटबॉल अकादमी के बीच मुकाबला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version