Loading election data...

9वीं से 12वीं की प्रथम सावधिक परीक्षा के लिए आज से बंटेगी सामग्री

डीएन हाई स्कूल में विद्यालयों के कोड के अनुसार तीन दिनों में बंटेगी सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:16 PM

मुजफ्फरपुर. जिला के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 23 से 28 अगस्त तक प्रथम सावधिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर बिहार बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र व परीक्षा से जुड़ी सामग्री भेजी गयी है. जिले में डीएन हाई स्कूल में तीन दिनों तक परीक्षा सामग्री बंटेगी. बोर्ड से परीक्षा का शिड्यूल जारी होने के बाद 20 से 22 अगस्त तक सामग्री बांटी जायेगी. संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक को कहा गया है कि वे स्वयं या प्राधिकृत दूत को भेजकर परीक्षा सामग्री प्राप्त कर लें. 9वीं व 10वीं की परीक्षा 23 से 28 अगस्त के बीच होगी. वहीं 11वीं और 12वीं की परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक ली जाएगी. डीइओ अजय कुमार सिंह ने सभी संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर समय से गोपनीय सामग्री का उठाव करने का निर्देश दिया है. कहा है कि परीक्षा सामग्री प्राप्त नहीं करने कि स्थिति में किसी तरह कि त्रुटि होने पर सबंधित प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे.

तिथि, मैट्रिक कोड, इंटर कोड 20 अगस्त- 51001 ये 51115 कोड वाले विद्यालय- 31001 से 31150 कोड वाले विद्यालय

21 अगस्त- 51301 से 51502 कोड वाले विद्यालय- 31151 से 31300 कोड वाले विद्यालय

22 अगस्त- 51801 से 51917 काेड वाले विद्यालय- 31301 से 31478 कोड वाले विद्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version