मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बदला, स्टूडेंट्स को मिलेगा संशोधित एडमिट कार्ड

Matric exam center changed, students will get revised admit card

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 7:52 PM

:: पटना बाइपास रोड स्थित दिल्ली वर्ल्ड स्कूल की जगह माउंट लिटेरा स्कूल को बनाया गया केंद्र

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से अगले महीने शुरू हो रही मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा को लेकर केंद्र में बदलाव किया गया है. बोर्ड ने पत्र भेजकर इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है. बताया गया है कि न्यू पटना बाइपास रोड स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की जगह माउंट लिटेरा जी स्कूल न्यू पटना बाइपास रोड को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक की ओर से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि इस केंद्र पर जिन स्कूलों का केंद्र निर्धारित है. संबंधित स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्राओं के संशोधित मूल प्रवेश पत्र पुन: डाउनलोड कर इसे अविलंब उपलब्ध करा दें. साथ ही जांच कर यह आश्वस्त हो लें कि इन छात्राओं में से किसी छात्रा का संशोधित प्रवेश पत्र हस्तगत करना शेष तो नहीं है. डाटा सॉफ्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर को कहा गया है कि संबद्ध विद्यालय के संबंधित छात्राओं के संशोधित मूल प्रवेश पत्र पुनर्निर्धारित परीक्षा केंद्र के साथ समिति के वेबसाइट पर अविलंब उपलब्ध करा दें. विद्यालय के प्रधान को इसकी सूचना हेल्प डेस्क के माध्यम से दे दें. संशोधित रोल सीट भी संशोधित कर जारी किया जाएगा.

पांच स्कूलों ने सेंटअप टेस्ट के परिणाम की ब्लैंक सीडी भेजी :

जिले के पांच स्कूलों की ओर से मैट्रिक के सेंटअप टेस्ट का परिणाम बोर्ड को भेजा गया है. उसकी सीडी ब्लैंक पायी गयी है. ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने इसको लेकर मुजफ्फरपुर समेत 19 जिलों के डीइओ को पत्र भेजा है. कहा है कि 23 नवंबर को सेंटअप टेस्ट का आयोजन कर स्कूलों की ओर से उसका परिणाम बोर्ड को सीडी के माध्यम से भेजा गया था. इसमें मुजफ्फरपुर जिले के पांच स्कूलों की सीडी ब्लैंक या खराब है. ऐसे में संबंधित स्कूलों के बच्चों का परिणाम बोर्ड को नहीं मिल सका है. ऐसे में उनका एडमिट कार्ड रोका जा सकता है. सेंटअप टेस्ट के परिणाम के आधार पर ही छात्रों का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. 21 से 23 तक स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित है. ब्लैंक सीडी भेजने वालों में नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भटौना मड़वन, नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिरकोहिया सरैया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय शाहपुर चकमुरमुर महुआ, यूएचएस हसनपुर और इंदू देवी रंजीत कुमार प्रकाश प्रोफेशनल कॉलेज हाजीपुर का नाम शामिल है. इन संस्थानों में 640 स्टूडेंट्स नामांकित हैं.

आज तक स्कूलों को प्राप्त करना है प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री :

21 से 23 जनवरी तक माध्यमिक विद्यालयों में मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा को लेकर गुरुवार को परीक्षा सामग्री प्राप्त करने की अंतिम तिथि है. जिले के दर्जनों स्कूलों ने अबतक सामग्री प्राप्त नहीं की है. ऐसे में उन्हें कहा गया है कि गुरुवार को हर हाल में परीक्षा सामग्री प्राप्त कर लें. यदि प्रधानाध्यापकों की लापरवाही से बच्चे परीक्षा से वंचित होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छात्राओं के लिए 48 तो छात्रों के लिए बनाये गये हैं 35 परीक्षा केंद्र :

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिले में कुल 83 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 48 केंद्रों पर छात्राएं तो 35 केंद्रों पर छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में करीब 75 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इसमें छात्राओं की संख्या करीब 40 हजार और छात्रों की संख्या करीब 35 हजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version