14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष का होगा एमसीए कोर्स, सिलेबस भी बदलेगा

दो वर्ष का होगा एमसीए कोर्स, सिलेबस भी बदलेगा

संशोधन

-गणित विभाग के तहत एमसीए व पीजीडीसीए कोर्स का हो रहा है संचालन-राजभवन को भेजा है दो वर्षीय कोर्स का प्रस्ताव, 50 सीटों पर होती है पढ़ाई

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) कोर्स के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा. अब तीन की जगह यह कोर्स दो वर्ष का ही होगा. कोर्स के पैटर्न में बदलाव को लेकर विवि ने तैयारी शुरू कर दी है. राजभवन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही ऑर्डिनेंस रेगुलेशन व सिलेबस तैयार कर लिया जायेगा. इस पैटर्न के लागू होने के बाद छात्रों को एक वर्ष कम में ही एमसीए की डिग्री मिल जाएगी. सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित यह कोर्स अबतक तीन वर्षों का था. कुल छह सेमेस्टर में छात्र-छात्राओं को अध्ययन करता होता था. गणित विभाग के तहत संचालित इस कोर्स में कुल 50 सीटें निर्धारित हैं. गणित विभागाध्यक्ष व एमसीए के काेर्स काे-ऑर्डिनेटर प्राे संजय कुमार ने बताया कि राजभवन की मंजूरी के बाद ही एमसीए के सिलेबस में बदलाव पर विचार होगा. इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

मांग ज्यादा, बढ़ेगी पीजीडीसीए की सीटें

गणित विभाग के तहत संचालित हाे रहे एमसीए व पीजीडीसीए काेर्स में अधिक डिमांड को देखते हुए सीटों की संख्या में वृद्धि का भी प्रस्ताव है. दोनों कोर्स में नये सत्र में 40-40 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है. अगले सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व इसपर सहमति मिल जाती है तो अधिक सीटों पर छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें