मैकेनिकल की टीम ने बेपटरी वैगन का किया मेजरमेंट, रिपोर्ट की डेडलाइन आज
मैकेनिकल की टीम ने बेपटरी वैगन का किया मेजरमेंट, रिपोर्ट की डेडलाइन आज
सोनपुर मंडल से मैकेनिकल की टीम ने नारायणपुर यार्ड में पहुंच कर की जांच
मुजफ्फरपुर
नारायणपुर अनंत यार्ड में रविवार को सोनपुर मंडल से मैकेनिकल व इंजीनियरों की टीम पहुंची. टीम ने वैगन के मेजरमेंट की जांच की. साथ ही दोपहर के समय टीम ने तकनीकी रूप से प्रत्येक बिंदु पर छानबीन कर रिपोर्ट तैयार की. रिपाेर्ट को डीआरएम के साथ जांच कमेटी को भी प्रस्तुत किया जायेगा. मालगाड़ी बेपटरी मामले में सोमवार तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने की डेडलाइन थी. ऐसे में जांच अधिकारियों की ओर से घटना के बाद हर दिन जांच की प्रक्रिया पूरी की गयी है. बता दें कि पिछले सप्ताह नारायणपुर यार्ड में शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का चार बैगन बेपटरी हो गया. इसके बाद रात के 12 बजे तक मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड में अप व डाउन लाइन में ट्रेन का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था. मालगाड़ी पर नयी रेल पटरी लोड था. इस मामले में स्टेशन मास्टर, सीनियर इंजीनियर, लोको पायलट सहित छह लोगों जिम्मेदार लोगों से सोनपुर में भी पूछताछ हुई है. एक दिन पहले शनिवार को डीआरएम भी नारायणपुर पहुंच कर यार्ड की स्थिति का निरीक्षण किया था. घटना के प्रारंभिक जांच में बताया गया था कि मेजरमेंट के बाद ही अंतिम तौर पर नतीजा पर पहुंचा जा सकता है. जांच की प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है, सोमवार तक हमें रिपोर्ट मिल जायेगी, जिसके बाद घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी. -विवेक भूषण सूद, डीआरएम, सोनपुर—रात एक बजे हटा डिरेल इंजन, चालक निलंबितजंक्शन पर शंटिंग के दौरान शनिवार की रात मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी हो गया जिसे एआरटी से देर रात 1 बजे के करीब हटाया गया. मामले को लेकर मंडल की टीम की ओर से जांच शुरू कर दी गयी है. गलती को लेकर चालक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं मामले में पांच सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इस घटना के बाद देर रात तक अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है