वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला में बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिये स्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांवरियां मार्ग में एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की व्यवस्था रहेगी. इसकाे लेकर सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने मेडिकल कैंप लगाने और एंबुलेंस के अलर्ट माेड में रहने के लिए स्थल चिह्नित की हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि 22 जुलाई काे पहली साेमवारी है. 20 जुलाई से ही ही कांवरियां श्रद्धालुओं का आना शुरू हाे जाएगा. कांवरियाें की सुरक्षा और आपातकाल हाेने पर अचाव के लिए एंबुलेंस माेबाइल स्थिति में रहेगा. 22 स्थानाें पर मेडिकल कैंप लगाया जाएगा. हर कैंप में एंबलेंस भी मौजूद रहेंगे. मंदिर के समीप दाे बेड का चलंत अस्पताल खाेला जाएगा. इसमें सभी प्रकार की दवाओं के साथ 24 घंटे चिकित्सक और पारामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे. यहां तैनात रहेगा एंबुलेंस श्रावणी मेला की समाप्ति तक प्रत्येक शनिवार, रविवार और साेमवार काे फकुली से कफेन में बनने वाले स्वागत काउंटर तक एक माेबाइल एंबुलेंस तैनात रहेगा. एक एंबुलेंस बाबा गरीबनाथ मंदिर स्थित कंट्राेल रूम के पास रहेगा. इसके अतिरिक्त फकुली माेड से शहर आने वाले पथ में पड़ने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्राें में भी आवश्यक दवाएं, पारा मेडिकल स्टाफ व डाॅक्टर की उपलब्धता के साथ एंबुलेंस काे तैनात किया जाएगा. सिविल सर्जन ने इसका लेकर सदर अस्पताल अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बाेचहां , मुशहरी और कुढनी पीएचसी प्रभारी, सभी शहरी पीएचसी प्रभारी को तैयारी करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है