बाढ़ में मेडिकल टीमें नाव से पहुंचा रहीं दवाएं

बाढ़ में मेडिकल टीमें नाव से पहुंचा रहीं दवाएं

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:31 PM
an image

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में मेडिकल टीमें हुईं तैनात, 24 घंटे दे रही सेवाछह एंबुलेंस, छह मोबाइल मेडिकल टीम व लगाये गये हैं कैंप

मुजफ्फरपुर.

जिले के बाढ़ग्रस्त औराई, कटरा, मीनापुर व गायघाट में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. टीम संग सीएस डॉ अजय कुमार भी मौजूद थे.सीएस ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में लगे स्वास्थ्य कैंप में दवाओं व डॉक्टरों की स्थिति देखी.कहा कि जहां मरीज स्वास्थ्य कैंप में नहीं पहुंच सकते हैं, वहां मेडिकल टीम नाव से जाकर बाढ़ पीड़ितों का इलाज कर रही है. फिलहाल 31 स्वास्थ्य कैंप, छह एंबुलेंस की टैगिंग व छह मोबाइल मेडिकल टीमें काम कर रही हैं. 798 मरीजों का इलाज कर उन्हें दवाएं दी गयी हैं. सीएस ने कहा कि बाढ़ का पानी घटते ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य शिविर के संचालन से लेकर मोबाइल मेडिकल टीम, एंबुलेंस सेवा व दवाओं की पूरी उपलब्धता बहाल करने का निर्देश दिये हैं. शिविर में लोगों का न केवल इलाज किया जा रहा है बल्कि उन्हें नि:शुल्क दवाएं दी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version