20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डों के पीछे फेंक रहे मेडिकल वेस्ट, संक्रमण का खतरा

वार्डों के पीछे फेंक रहे मेडिकल वेस्ट, संक्रमण का खतरा

मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में वार्डों के पीछे फेंका हुआ बायो मेडिकल वेस्ट (कचरा) संक्रमण का कारण बन सकता है. मेडिकल कचरे को पुराने महिला सर्जिकल वार्ड समेत कई वार्डों के आसपास खुले में फेंक दिया जा रहा है. इनमें दवाओं और इंजेक्शन, सीरिंज, दवाओं के रैपर, पट्टी समेत अन्य चीजें शामिल हैं. जिस तरह से जिले में पर्यावरण असंतुलन का खतरा बना हुआ है, उसमें बायो मेडिकल वेस्ट स्वास्थ्य के लिहाज से हानिकारक हो सकता है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया का मानना है कि बायो मेडिकल कचरा मौत के सामान है. इसके बावजूद सदर अस्पताल में इसे नजरअंदाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल में ऐसी स्थिति तब है जबकि बायोमेडिकल कचरा निष्पादन के लिए टेंडर दिया गया है. अस्पताल मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों से बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की जवाबदेही एजेंसी को दी गई है. यह जवाबदेही बनती है कि समय पर बायो मेडिकल वेस्टेज का डिस्पोजल कराए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें