मतदान केंद्रों पर पहुंची दवाओं की किट

मतदान केंद्रों पर पहुंची दवाओं की किट

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 7:48 PM

मुजफ्फरपुर.

लाेकसभा चुनाव के लिए इमरजेंसी दवाओं की किट बूथाें पर भेज दी गयी है. इस किट काे 15 मई को काेषांग काे भेजा गया था. वहां से रविवार को मतदान केंद्र पर भेजा गया है. मेडिकल किट के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन काे निर्देश दिया था. बताया गया है कि मुजफ्फरपुर में 20 व वैशाली में 25 मई काे लाेकसभा चुनाव है. इसमें बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी, सुरक्षा कर्मियाें काे नियुक्त किया गया है. चुनाव के दाैरान हिंसक घटना हाेने या दुर्घटना में घायल हाेने या बीमार हाेने की स्थिति में इन दवाओं का उपयाेग किया जाएगा.

अस्पताल में 24 घंटे के लिए तैनात हुए डाॅक्टर

मुख्यालय ने रविवार की रात से एक दिन बाद तक जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के अस्पतालाें काे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि इस दाैरान डॉक्टर व सभी पारामेडिकल स्टाफ माैजूद रहेंगे. सभी की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. वहीं एक दिन पहले से चुनाव के एक दिन बाद तक डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ अपने प्रतिनियुक्त हेडक्वार्टर से बाहर नहीं जा सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version