मुजफ्फरपुर.
बच्चों को पोलियो के खतरे से बचाने के लिए जिले में 17 नवंबर से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलेगा. इसमें बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए खुराक पिलायी जायेगी.जिले के पीएचसी व सीएचसी प्रभारियों को इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. शनिवार को टास्क फोर्स की बैठक हुई. डीआइओ डॉ एस के पांडे ने कहा कि पड़ोसी देशों में पोलियो के संक्रमण को देखते हुए अभियान संचालित किया जा रहा है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को बचाव की दवा जरूर पिलायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है