साल भर की दवाएं व उपकरण की खरीद एक ही बार में होगी

साल भर की दवाएं व उपकरण की खरीद एक ही बार में होगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 7:25 PM

मुजफ्फरपुर. जिले के सरकारी अस्पतालों में अब एक साल में खपत होने वाली दवाएं, उपकरणाें समेत अन्य सामान की खरीद एक ही बार में कर ली जाएगी. साल भर में कितनी दवा व कितने उपकरण की जरूरत पड़ती है, इसका आकलन कर बीएमआईसीएल खरीद करेगा. इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति ने सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी है. कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सीएस को पत्र भेजकर एक साल में खर्च होने वाली दवाओं, उपकरणाें समेत अन्य मेडिकल इक्विपमेंट की रिपोर्ट मांगी है.रिपोर्ट काे बीएमआईसीएल काे भेज दी जाएगी. जिसके बाद वह टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर इसकी खरीद करेगा. बताया जाता है कि कई बार अस्पतालाें में कम दवाएं, उपकरण व अन्य मेडिकल इक्विपमेंट की कमी हाे जाती है. जिससे मरीजाें काे परेशानी होती है. इस परेशानी से बचने के लिए एक साल का सभी इक्विपमेंट एक ही बार में खरीद कर लेने का निर्णय लिया गया है. सीएस ने बताया कि एक साल के उपकरण खरीद करने से अस्पतालों में कमी दूर होगी. वहीं दवाओं की खरीद किये जाने पर कहीं भी दवाओं की कमी नहीं रहेगी. इसके साथ ही हर पीएचसी व सीएचसी में भी दवाओं की कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी प्रभारियों से भी सभी दवाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version