कुढ़नी सीएचसी में दवाओं का कराया मिलान व उपकरणों को चलवाकर देखा

स्वास्थ्य विभाग के राज्य अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ( डीबीडीसीओ ) डाॅ. अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुढ़नी का मंगलवार की देर शाम औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 1:12 AM

प्रतिनिधि, कुढ़नी

स्वास्थ्य विभाग के राज्य अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ( डीबीडीसीओ ) डाॅ. अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुढ़नी का मंगलवार की देर शाम औचक निरीक्षण किया. एइएस वार्ड में सभी 29 तरह की दवाओं को देखा और मिलान कर 14 उपकरणों को संचालित कराकर देखा. एइएस से लेकर लेवर वार्ड सहित कई विंग को देखा. सभी का सही संचालन होता देख चिकित्सकों व कर्मियों की हौसला अफजाई की. अपर निदेशक ने कंट्रोल रूम के संचालन, रिकार्ड किपिंग, रोस्टर सहित प्रोटोकॉल व रेफरल सिस्टम, दर्पण प्लस चिकित्सक उपस्थिति मार्किंग, प्रचार-प्रसार सहित सभी कार्यों को देख संतोष जताया. मौके पर एइएस के नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. अभिषेक सिंह, चिकित्सक डाॅ. मुकेश कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सह स्वास्थ्य प्रबंधक टप्पू गुप्ता, जीएएनएम समीर खान, श्वेता कुमारी, आरती कुमारी, एएनएम सीमा कुमारी, वरीय डाटा हैन्डलर रजीत कुमार, डीइओ रवि कुमार स्वास्थ्यकर्मी राजदेव प्रसाद व बिमल राय सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version