मौसम कंपाइल: हीट वेब के इलाज के लिए अस्पतालों में उपलब्ध होंगी दवाएं

Medicines will be available in hospitals

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:01 PM

स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ती गर्मी को लेकर किया अलर्ट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर हीट वेब से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. राज्य स्वास्थ्य समिति ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलो में तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. एसकेएमसीएच में 85, सदर में 10 व सभी प्रखंडों में दो बेड रिजर्व रखने के साथ सभी दवायें व उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है. कार्यपालक निदेशक ने कहा है कि चिकित्सकों को रोस्टर के हिसाब से दर्पण एप के माध्यम से ड्यूटी करायी जाये. एइएस के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम को सक्रिय होकर काम करने की हिदायत दी. साथ ही कंट्रोल रूम को 104 टॉल फ्री के माध्यम से रोज मॉनीटर करने को कहा है. बेसिक और एडवांस लाइफ सपोर्ट पर प्रशिक्षित होंगे इएमटी एडवांस और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के इएमटी को प्रशिक्षित करने को कहा गया है. ये केयर कर्मी मेंटर के तौर पर जिले में कार्यरत सभी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को प्रशिक्षित करेंगे. लू लगने पर तत्काल इलाज की व्यवस्था रखने को कहा गया है. साथ ही लोगों को धूप में बिना काम घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. इसके अलावा बासी खाना नहीं खाने, साफ-सफाई रखने और बिना आवश्यक कार्य से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. बच्चे और बुजुर्गों को गर्मी से विशेष तौर पर बचने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version