गंगा बेसिन समस्या व समाधान के राष्ट्रीय विमर्श के लिए बैठक
गंगा बेसिन समस्या व समाधान के राष्ट्रीय विमर्श के लिए बैठक
28 से 30 नवंबर तक मिठनपुरा के चंद्रशेखर भवन में होगा सेमिनार
मुजफ्फरपुर.
गंगा मुक्ति आंदोलन व नदी बचाओ अभियान द्वारा 28 से 30 नवंबर तक मिठनपुरा के चंद्रशेखर भवन में होने वाले गंगा बेसिन समस्या और समाधान के राष्ट्रीय विमर्श कार्यक्रम की तैयारी के लिए रविवार को बैठक हुई. मझौलिया स्थित पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश के निवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रो विजय कुमार जायसवाल ने. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार में भागलपुर, यूपी और दिल्ली से नदी विशेषज्ञ, पर्यावरणविद् आयेंगे. विमर्श में मल्लाहों की समस्या और फरक्का बराज के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. इसमें इन समस्याओं का समाधान निकालने की पहल की जायेगी. राज्यसभा के पूर्व सांसद अली अनवर ने कहा कि गंगा मुक्ति आंदोलन में गंगा के अलावा देश की अन्य नदियों की मसस्याओं का हल निकालने की कोशिश होगी. यह अंतर्राष्ट्रीय मसला से भी जुड़ा हुआ है. दिल्ली में भी कमेटी बनायी गयी है और विभिन्न संगठनों को जोड़ा गया है. गंगोत्री से गंगासागर तक आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर विजय जायसवाल की अध्यक्षता में तैयारी समिति का गठन किया गया. बैठक में प्रमुख रुप से शामिल हुए, जिसमें पूर्व मंत्री मो इसरायल मंसुरी, नरेश कुमार सहनी, अनिल गुप्ता, अरविंद वरुण, अनिल कुमार अनल, लक्षण देव प्रसाद सिह, कृष्णमोहन, वीरेंद्र राय, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, मोमिन खातून, संगीता सुभाषिणी, संतोष सांरग, रेणु पासवान, अजय कुमार, रंजीत राम, काशीनाथ सहनी, अर्जुन कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है