19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक करायी और कारण नहीं बताया, जिला पंचायती पदाधिकारी से शो-कॉज

बैठक करायी और कारण नहीं बताया, जिला पंचायती पदाधिकारी से शो-कॉज

मुख्य बातें

प्रखंड प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में गड़बड़ी का मामलाराज्य निर्वाचन आयोग ने दिया आदेश, डीएम से मांगी गयी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर.

बंदरा के प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुलाई गयी बैठक के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि अविश्वास बैठक में गड़बड़ी पाये जाने व राज्य निर्वाचन आयोग को स्पष्ट जानकारी नहीं देने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सवालों की जद में हैं. आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक संबंधित सूचना में कारण अथवा आरोप अंकित नहीं रहने के बार में अवगत कराया है. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को जिला पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा. पूछा कि कार्यालय द्वारा आयोग को पूरी वस्तुस्थिति से क्यों नहीं अवगत कराया गया. इस बिंदु पर स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ रिपोर्ट देने को कहा है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

दोबारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर करायी बैठक

भेजे पत्र के अनुसार बताया गया कि 14 अक्तूबर को बंदरा प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित होने के बाद रिक्त पद पर निर्वाचन कराने का प्रस्ताव आयोग को प्राप्त हुआ, लेकिन बैठक संबंधित सूचना में कारण या आरोप अंकित नहीं होने से आयोग द्वारा तटस्थता को अभिमत रखते हुए निर्वाचन की तिथि निर्धारित नहीं की गयी. यह दोबारा अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाने का मामला है. जबकि यह मामला कोर्ट में भी लंबित है. पंचायती राज कार्यालय की ओर से स्पष्ट जानकारी आयोग को नहीं दी गयी. इसी आधार पर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें