22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट चुनाव : जुलाई में प्रोविजनल वोटर लिस्ट आएगी

तैयारियों की समीक्षा को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरएबीयू में एक दशक के बाद हो रहे सीनेट के चुनाव काे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है. अगले महीने प्रोविजनल वोटर लिस्ट जारी होगी. इसके बाद आपत्तियां लेकर फाइनल वोटर लिस्ट तैयार की जायेगी. कुलपति प्रो.डीसी राय के आदेश पर चुनाव को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा की गयी. कमेटी ने मेडिकल व मैनेजमेंट काॅलेजाें के प्राचार्याें के साथ बैठक की.

अगस्त में सीनेट का चुनाव प्रस्तावित है. इसके साथ ही सिंडिकेट व एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों के रिक्त पदों पर भी अगस्त में चुनाव कराया जाएगा. सभी अंगीभूत व संबद्ध काॅलेजाें ने शिक्षकाें की सूची पहले ही दी जा चुकी है. ऐसे में गुरुवार काे मेडिकल, मैनेजमेंट व लाॅ काॅलेज के प्राचार्याें काे आइडी सहित बुलाया गया था. हाेमियाेपैथ के 15, आयुर्वेद के 3, यूनानी के 4, मैनेजमेंट के 2 व लाॅ के 2 काॅलेज हैं. हाेमियाेपैथ काॅलेज के प्राचार्याें ने शिक्षकाें की आइडी उपलब्ध कराने में तकनीकी समस्या बतायी. उन्हें कहा गया कि शिक्षकों का शपथपत्र लेकर उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें