गेहूं बिक्री करने वाले किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान

-भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय में किसान उत्पाद संगठनों के साथ बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:21 AM

मुजफ्फरपुर.

भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय में मंडल प्रबंधक आयुष्मान शुक्ला ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर के किसान उत्पाद संगठन, स्वायत्त समूह पंचायत, को-ऑपरेटिव सोसाइटी व किसान प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गेहूं क्रय वर्ष 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. उन्होंने अधिक मात्रा में सरकार को गेहूं बिक्री करते हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया. मंडल प्रबंधक ने कहा कि 2025-26 में गेहूं खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित क्रय केंद्रों के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरपुर में दो क्रय केंद्र, सीतामढ़ी में आठ क्रय केंद्र व शिवहर में दो क्रय केंद्र खोले गये हैं.

उन्होंने किसान प्रतिनिधियों को यह भरोसा दिलाया कि खरीदारी के 48 घंटे के अंदर खरीदे गये गेहूं के मूल्य का भुगतान सीधे किसान के खाते में कर दिया जायेगा. यदि अधिप्राप्ति स्वायत समूह/पंचायत/को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से की जाती है तो 27 रुपये प्रति क्विंटल इन स्वायत समूहों को कमीशन के रूप में देय होगा. बैठक में भारतीय खाद्य निगम के सहायक महाप्रबंधक (गुण नियंत्रण) सिकंदर मांझी द्वारा गेहूं खरीद हेतु गुणवत्ता से संबंधित मानकों के बारे में भी अवगत कराया गया. बैठक में किरणप्रभा, प्रबंधक (गुण नियंत्रण) नवीन कुमार, प्रबंधिक (अधिप्राप्ति) पल्लवी जायसवाल, प्रबन्धक (कार्मिक) आशुतोष मिश्र, सीइओ आदित्य राज, सीइओ रमेश पूरी, सीइओ एनके प्रियदर्शी, एफपीओ सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version