23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेगा नीलामी 28 मार्च को, सब्जी मंडी से पार्किंग तक लाखों की लगेगी बोली

Muzaffarpur Municipal Corporation: नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए नगर निगम ने ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया का आयोजन किया है. बोली लगाने वाले 18 से 25 मार्च तक टेंडर दस्तावेज डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं. तकनीकी बोलियां 25 मार्च को खोली जाएंगी और योग्य बोली लगाने वालों के लिए 28 मार्च को ई-नीलामी आयोजित की जायेगी. चयनित एजेंसी को एक अप्रैल से वसूली का कार्यभार सौंपा जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Muzaffarpur Municipal Corporation: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शहर के प्रमुख सब्जी मंडियों और पार्किंग स्थलों की नीलामी का ऐलान किया है. निगम आयुक्त विक्रम विरकर ने गुरुवार को सार्वजनिक बंदोबस्ती आमंत्रण सूचना जारी की. इस नीलामी में जवाहरलाल रोड स्थित घिरनी पोखर सब्जी मंडी सबसे महंगे दामों पर उपलब्ध है, जिसका न्यूनतम मूल्य 31.57 लाख रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा, कटही पुल सब्जी मंडी 14.37 लाख रुपये, सादपुरा सब्जी मंडी 5.18 लाख रुपये और पक्की सराय सब्जी बाजार 14.20 लाख रुपये के न्यूनतम मूल्यों पर नीलाम किए जायेंगे.

नगर निगम के वसूली का हो रहा विरोध

पक्की सराय सब्जी मंडी से अभी वसूली करने में काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि स्थानीय लोग खुद वसूली करते हैं. इसलिए, नगर निगम के वसूली का विरोध कर रहे हैं. इधर, शहरी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को देखते हुए, नगर निगम ने मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे और बम पुलिस गली पार्किंग स्थलों की नीलामी के लिए 23.28 लाख रुपये का न्यूनतम शुल्क तय किया है. वहीं, ऑटो रिक्शा से एंट्री और पार्किंग शुल्क वसूली के लिए 14.87 लाख रुपये का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: होली से ठीक पहले दो एयरपोर्ट पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों से बोले- जल्द पूरा हो निर्माण कार्य

चार सब्जी की होगी नीलामी

घिरनी पोखर: 31.57 लाख रुपये (न्यूनतम)
कटही पुल: 14.37 लाख रुपये (न्यूनतम)
सादपुरा : 5.18 लाख (न्यूनतम)
पक्की सराय : 14.20 लाख (न्यूनतम)

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में शराब माफिया से घर से 30 लाख का विदेशी शराब जब्त, होली से पहले बड़ा एक्शन

इंट्री एवं पार्किंग शुल्क के लिए यहां नीलामी

मोतीझील फ्लाईओवर: 23.28 लाख रुपये (न्यूनतम)
ऑटो रिक्शा एंट्री शुल्क: 14.87 लाख रुपये (न्यूनतम)

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel