वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से मालगोदाम चौक, स्टेशन रोड, मोतीझील पुल, पानी टंकी चौक आदि जगहों पर रोको टोको अभियान के तहत वाहन चालकों को गुलाब भेंटकर हेलमेट पहनने व कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी. इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी गलती मानते हुए शर्मिंदगी महसूस करते हुए आगे से गलती नहीं करने की बात कही. तो कुछ ने बहस व बहानेबाजी करने लगे कि उन्हें बीमारी है एलर्जी है. मोतीझील पुल पर एक स्कूटी सवार युवती को बिना हेलमेट के रोका गया. जब पदाधिकारी ने पूछा कि हेलमेट क्यों ना पहना तो स्कूटी पर पीछे बैठी युवती की मां ने कहा कि घर से निकलते समय इसको हेलमेट पहनने को कहा था, लेकिन यह छोड़कर चली आयी. आप ही समझाइये ताकि आगे दोबारा ऐसी गलती ना करे. युवती ने कान में हेडफोन लगा रखा था. इस पर एडीटीओ राजू कुमार ने युवती को समझाया तो सॉरी बोलकर आगे से गलती नहीं करने की बात कही. वहीं पानी टंकी चौक पर एक बाइक सवार अधेर उम्र के व्यक्ति ने बहस शुरू कर दी, इसके बाद बीमारी का हवाला देकर हेलमेट नहीं पहनने की बात कहने लगे, जबकि बाइक में उन्होंने हेलमेट फंसा रखा था. वह अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद उन्हें जुर्माना कर छोड़ा गया. मालगोदाम चौक पर बिना हेलमेट से पकड़े गये कई सवार गुलाब का फूल देखकर हाथ जोड़कर कहने लगे सर आगे से गलती नहीं होगी. जागरूकता अभियान को लेकर अभी बहुत ज्यादा सख्ती नहीं की जा रही. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में एडीटीओ राजू कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार, एमवीआइ रंजन कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, इआइ अनिल कुमार व श्री पंकज, इएसआइ अंशु कुमारी, संकेत कुमार, चंदन कुमार व पूरी टीम मौजूद थी. मोडिफाइड सैलेंसर व बिना आइएसआइ के हेलमेट विक्रेता को चेतावनी इस दौरान अमर सिनेमा रोड में हेलमेट बेच रहे दुकानों की जांच एडीटीओ राजू कुमार ने की. जिसमें एक विक्रेता के यहां बिना आइएसआइ मार्का का हेलमेट मिला जो सुरक्षित नहीं होता. इसके साथ वाहनों में तेज आवाज वाले मोडिफाइड विक्रेता के दुकान की जांच की गयी. दोनों को चेतावनी दी गयी कि वह अविलंब नियम के विरूद्ध इन सामानों की बिक्री बंद करे नहीं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी. इस पर दुकानदारों ने कहा कि उन्हें इसक बात की जानकारी नहीं है आगे से वह ऐसी गलती नहीं करेंगे. तो चेतावनी देकर उन्हें छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है