मुजफ्फरपुर सहित दरभंगा व नालंदा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत मेगा स्किल सेंटर खोला जायेगा. इन केंद्रों पर वर्तमान जरूरत के हिसाब से युवाओं को स्किल्ड किया जायेगा. जिन बच्चों का एडमिशन आइटीआइ या पॉलीटेक्निक में नहीं होगा, वे स्किल सेंटर में दाखिला ले सकेंगे. इसके लिए तीनों जिले में जमीन की तलाश की जा रही है. यह कहना है कि राज्य सरकार के श्रम संसाधन मिश्र जीवेश मिश्र का. वे शनिवार को एलएस कॉलेज के 123वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है. इसके तहत ही आइटीआइ व पॉलीटेक्निक के साथ नये इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुले हैं. साथ ही पुराने संस्थानों को अपग्रेड किया जा रहा है. राज्य के 60 आइटीआइ को एक्सीलेंस सेंटर बना रहे हैं. टाटा टेक्सिस के साथ करार हो चुका है.
कहा कि सरकार राज्य को आत्मनिर्भरता की ओर ले जा रही है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपये दिये जा रहे हैं, जिसमें पांच लाख अनुदान है. पांच लाख रुपये 84 किश्तों में लौटाने हैं. आज युवा कृषि से जुड़कर बिहार के विकास में सहयोगी बन रहे हैं. कहा कि वर्ष 2025 तक सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में 25 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है.
Also Read: चंपारण के गांव में बाघ ने जमाया डेरा, घास काटने गये ग्रामीण का किया शिकार, लोगों में दशहत
एलएस कॉलेज के 123वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ ओपी राय ने कहा कि स्ट्रेस फ्री कैंपस बनाना है, जहां आकर लोग अपने सारे तनाव भूल जायें. पौधरोपण की चर्चा करते हुए कि रखवाली की जिम्मेदारी हम सबको लेनी होगी. डॉ राय ने कहा कि स्थापना काल से ही एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विकास में सहयोगी रहा है. राेजगार व प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है.
स्थापना दिवस पर मंत्री जीवेश मिश्र ने कैंपस में ब्रेडा के सहयोग से लेगे 22 किलोवाट के सोलर प्लांट व स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही लंगट बाबू सहित कैंपस में स्थित सभी विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. 1950 में कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले रिटायर्ड शिक्षक कृष्णकांत बाबू ने उस दौर में शिक्षकों की गरिमा के बारे में चर्चा की.
अध्यक्षता कर रहे पूर्व एमएलसी नरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कॉलेज का इतिहास गौरवशाली है. अब नया इतिहास बनाने का दायित्व आज के युवाओं के ऊपर है. संचालन प्रो राजीव कुमार ने किया. कॉलेज परिवार की तरफ से सभी अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर किया गया.
Posted By: Thakur Shaktilochan