कल से 22 की सुबह तक मेहंदी हसन चौक रोड रहेगा ब्लॉक
कल से 22 की सुबह तक मेहंदी हसन चौक रोड रहेगा ब्लॉक
-शनिवार देर रात से एजेंसी दोनों मोड़ पर सड़क को ब्लॉक कर करेगी रेस्टोरेशन-सुबह छह बजे तक एजेंसी को पूर्ण करना है काम -लंबे समय से चल रहा सीवेज और ड्रेनेज प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी के सीवेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट वर्क के कारण फिर से जूरन छपरा-मेहंदी हसन चौक रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. शनिवार की आधी रात से सोमवार की सुबह छह बजे तक सड़क बंद रहेगी. इसकी वजह से इस रास्ते के बदले लोगों को ब्रह्मपुरा से जूरन छपरा व इमलीचट्टी आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग मरीन ड्राइव या फिर बीबीगंज के रास्ते माड़ीपुर ब्रिज होते हुए आवाजाही करनी पड़ेगी. नगर आयुक्त नवीन कुमार ने इसको लेकर आदेश जारी किये हैं. एजेंसी को शनिवार की आधी रात को दोनों मोड़ पर सड़क को ब्लॉक कर रोड के रेस्टोरेशन काे प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये हैं. इधर, एजेंसी की तरफ से किये जा रहे आधे-अधूरे कार्य के कारण जूरन छपरा सहित आसपास के रोड में धूल से काफी परेशानी हो रही है. सरैयागंज टावर और सिकंदरपुर इलाके में भी लोग धूल से परेशान हैं. नगर आयुक्त के आदेश के बावजूद पानी का छिड़काव कहीं नहीं हो रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है