मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां उड़न गांव में पिस्टल के बट से मारकर घायल कर फाइनेंस कर्मी की बाइक लूटने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पहचान अहियापुर के सहबाजपुर वार्ड नंबर दो के चंदन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया है.
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस को दिये गये स्वीकारोक्ति बयान में चंदन ने बताया है कि 13 मई को उसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर फाइनेंस कर्मी सुभाष चंद्र गुप्ता को घायल कर उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया था. पुलिस उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
बाइक से गिरने की वजह से पकड़ा गया आरोपी
पूरे मामले का खुलासा करते हुए नगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे अहियापुर थाने की पुलिस टीम गश्ती के लिए निकली थी. इसी दौरान वाहन चेकिंग के दौरान झपहां ओवरब्रिज के नीचे पांच युवक संदिग्ध हालत में खड़े दिखे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो सभी बदमाश बाइक लेकर भागने लगे. भागने के क्रम में एक अपराधी बाइक से गिर गया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ.
लूटा गया सामान साथियों के पास
बदमाश की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर के चंदन कुमार के रूप में की गयी है. उसने बताया कि लूटा गया मोबाइल फोन उसके सहयोगी मीनापुर के नूर छपरा के आदित्य कुमार और अहियापुर के शिवराहा वासुदेव के अभिषेक कुमार के पास है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Also Read: पुलिस सुरक्षा में सीएसपी संचालक को मारी गोली, लूटे पांच लाख, आक्रोशितों ने थाने में की तोड़फोड़