आशुतोष शाही हत्याकांड: गोविंद के जब्त रुपये की मुक्ति के लिए सीआइडी को दोबारा स्मारपत्र

आशुतोष शाही हत्याकांड:गोविंद के जब्त रुपये की मुक्ति के लिए सीआइडी को दोबारा स्मारपत्र

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:03 AM

मुजफ्फरपुर. चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही और उसके तीन बॉडीगार्ड की हत्या के मुख्य आरोपित गोविंद कुमार से जब्त किये गये 1. 10 लाख रुपये की मुक्ति आवेदन पर अबतक सीआइडी ने कोर्ट को प्रतिवेदन नहीं दिया है. इसको लेकर गुरुवार को कोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए दोबारा सीआइडी को स्मारपत्र भेजने का आदेश दिया है. गोविंद ने एडीजे -20 के न्यायालय में अपने वकील मुकेश कुमार के माध्यम से 9 मई को अर्जी दाखिल की थी . जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सीआइडी से प्रतिवेदन की मांग की थी. लेकिन सीआइडी ने अबतक कोर्ट को उससे संबंधित प्रतिवेदन नहीं सौंपा. गुरुवार को कोर्ट ने अधिवक्ता मुकेश कुमार की बहस सुनने के बाद सीआइडी को फिर से स्मार पत्र भेजने का आदेश दिया है. बता दें कि आशुतोष शाही की हत्या के बाद गोविंद तेलंगाना के रामेश्वरम चला गया था.जहां से उसे एसटीएफ व सीआइडी की टीम ने मंटू शर्मा के साथ गिरफ्तार किया था. वकील ने अर्जी में कहा है कि तीन अगस्त 2023 को गोविंद की गिरफ्तारी के बाद सीआइडी ने जब्ती सूची बनायी थी. जब्त रुपए इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ नहीं है. गोविंद मंदिर में दर्शन के लिए गया था. जहां उसके पास से 1 लाख 10 हजार रुपये बरामद की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version