16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेघर, भूमिहीन को उजारने से पहले बसाना होगा, डीएम को ज्ञापन

बेघर, भूमिहीन को उजारने से पहले बसाना होगा, डीएम को ज्ञापनशहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बहलखाना स्लम बस्ती, पुरानी गुदरी रोड, अघोरिया बाजार में सरकारी बिल्डिंग में रह रहे बेघर, भूमिहीन को उजारने से पहले बसाने को लेकर एक बैठक की गयी.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर बहलखाना स्लम बस्ती, पुरानी गुदरी रोड, अघोरिया बाजार में सरकारी बिल्डिंग में रह रहे बेघर, भूमिहीन को उजारने से पहले बसाने को लेकर एक बैठक की गयी. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता संजय रजक ने बताया कि शहर में बहलखाना स्लम बस्ती, पुरानी गुदरी रोड, अघोरिया बाजार मे बेघर, भूमिहीन को रहने के लिए सरकारी बिल्डिंग बनाया गया और लगभग तीन दशक से लगभग दो हजार लोग इस बिल्डिंग में रह रहे हैं. ये लोग रोज कमाकर जीवन यापन करते हैं, जब से बिल्डिंग खाली का आदेश आया लोग चिंता में जी रहे हैं. ये गरीब लोग कहां जायेंगे. अभी बिल्डिंग की हालत जर्जर है हमेशा घटना घटती रहती है. जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा लगभग सात बार खाली कराने की नोटिस जारी की गयी, पर इन लोगों को रहने की व्यवस्था नहीं की जा रही है. पिछले साल 16 अगस्त को नगर विकास विभाग ने शहरी बेघर/गरीबों के लिए बहुमंजिला आवासन योजना की मार्गदशिका जारी की थी. इसको लेकर गठित जिला स्तरीय आवास समिति मे अध्यक्ष डीएम के अलावा एडीएम (राजस्व) एसडीओ, मेयर व नगर आयुक्त /कार्यपालक पदाधिकारी सदस्य है. इसके एक साल होने के बाद भी बहुमंजिला इमारत के लिए जमीन का चयन नहीं सका जो बहुत दुखद है. इन्हीं समस्याओं को लेकर इनके साथ बैठक कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें मांग की गयी कि पहले हम गरीब – बेघर लोगो को पहले बसाया जाये, तब व्यवस्था करे. बैठक में मो कलाम, मो सम्सुल, मो जावेद, संजू मलिक, पूजा मलिक,रिजवाना खातून, रौशन, रुक्सना, शबनम, अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें