मेमू ट्रेन की हुई घोषणा, जनकपुर से पटना की राह हुई आसान

मेमू ट्रेन की हुई घोषणा, जनकपुर से पटना की राह हुई आसान

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 9:17 PM
an image

रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से मिल कर रखी थी डिमांड मुजफ्फरपुर. दरभंगा से खुल कर मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के रास्ते पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन का परिचालन होगा. रेलवे बार्ड के कोचिंग निदेशक संजय आर निलम ने इस मेमू ट्रेन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस संदर्भ में जनकपुर रोड निवासी डॉ. अमित कुमार ने इस वर्ष जनवरी माह में पटना तक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग को लेकर रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर देवेंद्र कुमार से मिलकर अनुरोध किया था. यह ट्रेन सीतामढ़ी से दीघा घाट पटना लगभग सवा तीन घंटे में पहुंचेगी. वहां से एम्स, पीएमसीएच, हाईकोर्ट, सचिवालय, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, बेली रोड महज 15 मिनट में लोग ऑटो से पहुंच सकते हैं. इन्होंने प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ जॉइंट डायरेक्टर विवेक कुमार, ईसीआर के पीसीओएम डॉक्टर मनोज सिंह, डीसीएम इम्तियाज काे आभार व्यक्त किया है. यह ट्रेन दरभंगा से अहले सुबह तीन बजे खुलेगी. जो कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, रुनी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघा ब्रिज हॉल्ट होते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version