प्रतिनिधि, सरैया हाजीपुर-सुगौली निर्माणाधीन रेललाइन पर सोमवार को दानापुर से वैशाली तक पहली बार मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन होने से पटना से वैशाली रेल कनेक्टिविटी से सीधा जुड़ गया. मात्र 25 रुपये में वैशाली से राजधानी पहुंचने की सुविधा को लेकर सरैया व पारू प्रखंड के लोगों में भी हर्ष व्याप्त है. इस रेलखंड पर पूर्व में दो जोड़ी ट्रेनें सोनपुर से वैशाली के लिए डीजल इंजन से चल रही थी. लेकिन अब इस रेलखंड पर पहली बार दानापुर से चलने वाली मेमू ट्रेन अपनी 16 सामान्य बोगियों के साथ पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, हरौली, लालगंज के रूट पर चलकर निर्धारित समय एक बजे वैशाली स्टेशन पहुंची. वहीं ट्रेन पुनः निर्धारित समय 1.15 बजे दोपहर में दानापुर के लिए रवाना हो गयी. मेमू ट्रेन का सोनपुर मंडल के लोको पायलट मंजूर आलम तथा सहायक लोको पायलट मो अदनान खान तथा दानापुर मंडल के ट्रेन गार्ड नितेश कुमार के द्वारा परिचालन किया गया. वहीं वैशाली स्टेशन के एएसएम धर्मेंद्र कुमार ने सभी का स्वागत करते हुए पुनः हरि झंडी दिखाकर निर्धारित समय पर ट्रेन को रवाना किया. वहीं वैशाली स्टेशन स्थित टिकट काउंटर से 46 लोगों ने विभिन्न स्टेशनों का टिकट लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है