पांच दिनों तक रात में तेजी से गिरेगा पारा, दिन होगा सामान्य
अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल के साथ मौसम सूखा रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से से 29 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मुजफ्फरपुर. अगले पांच दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल के साथ मौसम सूखा रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से से 29 दिसंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत मुजफ्फरपुर के साथ सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक रहने की संभावना है. जो 27 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में दिन सामान्य होने के साथ रातें अधिक सर्द होंगी. वहीं पूर्वानुमान की अवधि में औसतन 3 से 4 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी. रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है