24 घंटे में 4 डिग्री चढ़ा पारा, बादल घिरे लेकिन नहीं हुई बारिश
24 घंटे में 4 डिग्री चढ़ा पारा, बादल घिरे लेकिन नहीं हुई बारिश
मुजफ्फरपुर. मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से लोग परेशान हो गये हैं. बीते दिनों बारिश के कारण सात डिग्री के करीब पारा नीचे चला गया, जबकि रविवार को 24 घंटे में ही फिर से 4 डिग्री के करीब पारा ऊपर चढ़ने से स्थिति बदल गयी. सुबह के समय मौसम साफ होने के बाद दोपहर से शाम में आसमान में बादल घिरे लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत सोमवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 28 के करीब था. मौसम विभाग की ओर से एक-दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है