28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन नामांकन का अपडेट नहीं मिलने से नहीं जारी हुई दूसरी मेधा सूची

अंतिम दिन नामांकन का अपडेट नहीं मिलने से नहीं जारी हुई दूसरी मेधा सूची

-चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त, अब तक 79,919 हुआ है, नामांकन मुजफ्फरपुर. चार वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए जारी पहली मेधा सूची से दाखिले की तिथि बुधवार को समाप्त हो गयी. अब तक 79,919 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. कालेजों की ओर से पोर्टल पर अपलोड किए गये, आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी गयी है. दूसरी ओर कालेजों की ओर से अब तक और आखिरी दिन हुये नामांकन की रिपोर्ट विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जमा नहीं करने से बुधवार की रात तक भी दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन नहीं किया जा सका है. डीएसडब्ल्यू प्रो. बीएस राय ने बुधवार को कर्मचारियों के साथ नामांकन को लेकर बैठक की. इसमें जानकारी दी गई कि नामांकन के साथ ही शाम तक कालेजों की ओर से नामांकन का अपडेट आना मुश्किल है. ऐसे में कालेजों को नामांकन संबंधी पूरी जानकारी देने में एक से दो दिनों का समय और देना होगा. इस आधार पर विश्वविद्यालय के स्तर से तय किया गया है कि दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार को जारी किया जायेगा. अब तक हुए नामांकन का आंकड़ा चार वर्षीय कोर्स में अब तक 79919 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. सबसे अधिक नामांकन आर्ट्स में 62170, कामर्स में 4076 और साइंस में 13673 छात्र-छात्राओं ने दाखिला कराया है. इतिहास में 16510, हिंदी में 13011, होम साइंस में 4667, भूगोल में 9167, अंग्रेजी में 2713, अर्थशास्त्र में 1263, राजनीति विज्ञान में 6807 और मनोविज्ञान में 5150 और उर्दू में 1683 सीटों पर नामांकन हुआ है. वहीं बाटनी में 1301, केमिस्ट्री में 1326, गणित में 2438, भौतिकी में 2804 और जूलाॅजी में 5778 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. कामर्स में सबसे अधिक नामांकन एकाउंटिंग में 3964 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें