राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 19 को

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 19 को

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:55 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

परीक्षा के दौरान किसी तरह की लापरवाही सामने आने के बाद केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी. शुक्रवार को बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों कई अहम निर्देश दिए. हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की बात कही गयी. राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा 19 जनवरी को होगी. यह परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह साढ़े दस से 12 बजे तक और दूसरी पाली एक बजे से ढ़ाई बजे तक होगी. पहली पाली में मानसिक योग्यता और दूसरी पाली में शैक्षणिक योग्यता परीक्षा होगी. जिलाधिकारी ने राजकीय चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल व जिला स्कूल के केंद्राधीक्षक को कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पूर्व गेट पर ही यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र, कलम एवं पेंसिल के अतिरिक्त कोई अनाधिकृत कागज, सामग्री नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version