मुजफ्फरपुर.
खादी भंडार राेड में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की शुरुआत बुधवार को हुई. पहले दिन नारी सशक्तीकरण को लेकर साहू पोखर घाट से कलश शाेभायात्रा निकाली गयी, जो शहर के विभिन्न मार्गाें का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल गजाधर प्रसाद साहू ट्रस्ट खादी भंडार रोड पहुंची. कलश पूजन गायत्री परिवार के जिला महिला संयोजक एवं यज्ञ संयोजक सोनी तिवारी ने किया. रिंकू पाठक ने 121 दीप प्रज्जवलित कर साज-बाज के साथ कलशाें की महाआरती करायी. कलश यात्रा का शहर के चाैक-चाैराहाें पर भव्य स्वागत किया गया. वहीं, गायत्री माता एवं गुरूदेव की जय जयकार से पूरा इलाका गुंजायमान हाेता रहा. शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रतिनिधि ब्रह्मवादिनी टोली की ओर से गीत, संगीत एवं प्रवचन के माध्यम से विचार क्रांति अभियान के संदेश काे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया. टोली नायक संध्या तिवारी ने कलश का शिक्षण देते हुए कहा कि जिस प्रकार देवी-देवता मिल-जुलकर रहते हैं, उसी तरह हमें भी मिल-जुलकर रहना चाहिए. इस अवसर पर बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक, बबलू तिवारी, सोनी तिवारी, विमला देवी, मुन्नी देवी, मीणा सर्राफ, डॉ. बोधी कश्यप, प्रेमलता कंठ, शशिकला राय, पूनम देवी, सुगंधा देवी, सविता देवी, किरण देवी, रजनी मिश्रा, रजनी देवी, रश्मि देवी एवं रंजना श्रीवास्तव आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है