16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल से मिल कर हर्ष हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

राज्यपाल से मिल कर हर्ष हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

मुजफ्फरपुर. हर्ष हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग पर ब्रह्मर्षि विकास संगठन का छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला. जिसमें महाचंद्र प्रसाद सिंह, संगठन के महासचिव सुनील कुमार, पीएन सिंह आजाद, रघुनंदन प्रसाद सिंह, संजय ठाकुर शामिल थे. प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर हर्ष राज के परिवार को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सीबीआइ से निष्पक्ष व त्वरित जांच कराने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया था कि फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाये, परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाया जाये, जिससे लोगों को सरकार व कानून व्यवस्था पर विश्वास हो सके. राज्यपाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए डीजीपी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुला कर जानकारी ली व जरूरी निर्देश दिए. सोमवार को एक बार सभी से प्रगति की समीक्षा की जायेगी. हॉस्टल खाली करा लिया गया है.अब हॉस्टल में अपराधी की जगह सिर्फ छात्र ही रहेंगे. अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. लॉ कॉलेज के प्राचार्य से भी जरूरी पूछताछ की गयी है. पुलिस प्रशासन को शंका के आधार पर भी जांच का आदेश दिया गया है. मंत्री अशोक चौधरी भी मिले थे और कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है. राज्यपाल ने बताया कि हर्ष राज के पिता से भी फोन से बात हुई है. पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें