माइक्रो फाइनेंस कर्मियों ने किश्त के लिए दंपती को पीटा
माइक्रो फाइनेंस कर्मियों ने किश्त के लिए दंपती को पीटा
प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के राघो मझौली में सोमवार को एक माइक्रो फाइनेंस कर्मियों ने एक दंपती के साथ मारपीट की. इसके बाद पति की हालत खराब होने लगी. इसकी सूचना पर ग्रामीण होने लगे, जिसे देख सभी कर्मी मौके से गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. इसके बाद पूजा देवी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. मामले में पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शरफुद्दीनपुर स्थित एक माइक्रो फाइनेंस से उसने लोन लिया है. उसकी किश्ती प्रति सप्ताह 660 रुपये आती है. सोमवार को कम्पनी के मैनेजर अजय कुमार साह ने फोन पर गाली-गलौज की. इसके बाद वह उसके घर आये और किश्ती के रुपये मांगने लगे. उसने कहा कि वह मंगलवार को रुपये देगी. इतना सुनते ही अजय कुमार साह, प्रिंस कुमार, नेहा कुमारी, आयुषी कुमारी व शशि कुमार ने मिलकर उसके पति जय किशोर सहनी को पीटना शुरू कर दिया. उन लोगों की पिटाई से उसके पति के नाक से खून गिरने लगा, जिसके बाद वह बेहोश हो गये. शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद सभी अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकले. उसके बाद उसने पति को सीएचसी बोचहां पहुंचाया, जिसके बाद मामले की लिखित शिकायत थाना में की गयी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला ने लिखित शिकायत की है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है